देश
निर्माण कार्यों को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी

- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को 22,594 करोड़ रुपये की लागत से 30 लाख टन से बढ़ाकर 90 लाख टन वार्षिक करने को मंजूरी दी।
- वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 3639.32 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक यह 36 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।
- पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार एक्जिम बैंक में छह हजार करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी साथ ही बैंक की प्राधिकृत पूंजी को भी दोगुना कर 20 हजार करोड़ रुपये किया गया है।