रायपुर ODI से पहले विवाद: अफ्रीकी खिलाड़ियों को टेम्पो में ले जाया गया, BCCI की मेजबानी पर उठे सवाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर में होने वाला है। पहला मैच जीतकर भारतीय टीम जहां सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं अफ्रीकी खेमे की कोशिश हर हाल में वापसी की रहेगी।
लेकिन मैच से ठीक पहले एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। रायपुर पहुंचने पर कुछ भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों को बस की बजाय टेम्पो ट्रैवेलर में होटल ले जाते हुए देखा गया। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड—BCCI—की ऐसी साधारण व्यवस्था ने फैंस को निराश किया है और कई लोगों ने इसे वर्ल्ड लेवल पर भारत की छवि को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
सूत्रों के अनुसार, टीमों के लिए बस की व्यवस्था की गई थी, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या और लोडिंग मैनेजमेंट में गड़बड़ी के कारण कुछ खिलाड़ियों को मजबूरी में टेम्पो में बैठकर होटल जाना पड़ा। वीडियो में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के हाव-भाव भी इस असामान्य व्यवस्था को लेकर उनकी हैरानी बयां करते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि BCCI की नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर से अधिक है, जो ऑस्ट्रेलिया जैसे दूसरे बोर्ड की तुलना में कई गुना ज्यादा है। ऐसे में इस तरह की ‘जुगाड़ू मेजबानी’ ने फैंस को सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है।
मैच की बात करें तो भारत ने पहला ODI 17 रन से जीता था, जिसमें विराट कोहली का धमाकेदार शतक देखने को मिला। दूसरी भिड़ंत दोपहर 1:30 बजे शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी, जहां भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।




