छत पर सोलर पैनल से घर हुआ ऊर्जा आत्मनिर्भर, बिजली बिल हुआ शून्य

खैरागढ़ के निवासी भानुप्रताप मेश्राम ने अपनी छत पर 3 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर यूनिट लगाकर बिजली के खर्च को न केवल खत्म कर दिया, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा बेचकर आय भी शुरू कर दी है।
इस सोलर यूनिट को स्थापित करने पर उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 और राज्य सरकार से 30,000 रुपये की सब्सिडी मिली, जिससे परियोजना की लागत काफी कम हुई। केवल तीन महीनों में उन्होंने 1078 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया, जिसमें से 612 यूनिट का उपयोग खुद के घर में किया गया और 466 यूनिट बिजली विभाग को बेची गई।
भानुप्रताप ने कहा कि इस योजना की जानकारी उन्हें समाचार पत्रों से मिली और अब उनका मासिक बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य में योगदान दें।
सोलर ऊर्जा से घरों को आत्मनिर्भर बनाने की यह पहल खैरागढ़ में ऊर्जा बचत और हरित ऊर्जा उत्पादन के नए युग की शुरुआत कर रही है।



