रायपुर, अभी आप देखते होंगे कि किसी भी प्रकार का आवेदन और रिसीविंग लेने में आपको सबसे ज्यादा परेशान पुलिस विभाग में आती है, लेकिन आपकी ये गलत फहमी तब दूर हो जाएगी जब आप रायपुर के सहकारिता विभाग के पेंशन बाड़ा स्थित उप पंजीयक कार्यालय में पहुंचेगे ।
दरअसल यहां आवक जावक के काउंटर पर बैठे शख्स खुद का नाम बड़े ही रुतबे के साथ ओम प्रसाद सिन्हा बताते हैं । फोर्थ आई न्यूज को मिली जानकारी के मुताबकि वे कहते हैं कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है वे इंग्लिश नाम नहीं पढ़ सकते, और बिना आवेदक का हिंदी में नाम लिखे वे आवेदन भी नहीं लेंगे ।
आवेदक के मुताबिक ओम प्रसाद खुद बताते हैं कि वे तृतीय वर्ग के कर्मचारी हैं, और उन्हें अंग्रेजी पढ़नी नहीं आती, पूछने पर निडर अंदाज में कहते हैं कि जिससे शिकायत करनी है कर दो, लेकिन वे बिना आवेदक के हिंदी में नाम लिखे आवेदन नहीं लेंगे । बताया जाता है जबतक आवेदक ने हिंदी में शिकायत में नाम लिखकर नहीं दिए, ओम प्रसाद ने उनके आवेदन भी नहीं लिए ।
इस बारे में जब फोर्थ आई न्यूज की ओर से उप आयुक्त एन के चंद्रवंशी से बात की गई, तो उन्होने बताया कि संबंधित तृतीय वर्ग के कर्मचारी की अनुंकपा नियुक्ति और कई बार उसे अपने व्यवहार को सुधारने की समझाइ दी जा चुकी है ।