
रायपुर। आज राजभवन एक आत्मीय पल का साक्षी बना, जब मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। अपने सेवा-काल की समाप्ति के अवसर पर यह मुलाकात जहां एक ओर औपचारिक थी, वहीं दूसरी ओर भावनात्मक भी रही।
राज्यपाल डेका ने जैन को उनके उल्लेखनीय प्रशासनिक योगदान के लिए सराहते हुए उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें राजकीय गमछा और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह क्षण न केवल प्रशासनिक गरिमा का प्रतीक था, बल्कि सेवा और समर्पण को सम्मान देने की सुंदर मिसाल भी बना।