
ऱायपुर, स्वास्थ्य विभाग अब घर घर जाकर सर्दी, खांसी और कोरोना वायरस के लक्षणों वाले संदिग्धों को खोज रहा है| सर्वे का जिम्मा आंगनबाड़ी कर्मी, एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों व अन्य कर्मियों को सौंपा गया है।
शहर से गांव तक के हर घर में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज खोजे जा रहे हैं। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं और हर टीम में पांच-पांच सदस्य हैं। यह कंटेमेंट जोन के सभी वार्डों में घूमकर एक-एक व्यक्ति के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का काम चल रहा है। अब कोई भी संदिग्ध घर में खुद से दवा लेकर छिपकर न रह पाए, इसलिए यह सर्वे किया जा रहा है। इससे बड़ा डाटा भी तैयार होगा।
सर्वे में ऐसा डाटा तैयार किया जा रहा है जो रायपुर जिले में रहने वालों की पूरी जानकारी देगा। सर्वे के दौरान मनमानी करने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को भी जरुरत पड़ने पर साथ में लगाया जाने का निर्देश दिए गए हैं।
जिले के कंटेंनमेंट जोन में अब तक 56, 094 घरों का सर्वे किया गया है, जिसमें में सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। प्रवासी श्रमिकों के क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों की भी स्वास्थ्य जांच का पूरा विवरण सीएमएचओ कार्यालय को दिया जाना है। बुजुर्ग बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से ग्रसितों के साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी डाटा तैयार कर संक्रमण को रोकने में मदद करेगा| इन सभी की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है| अतिरिक्त सावधानियां के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रुप से गृहभ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
इस तरह तैयार हो रहा डाटा
– टीम हर घर में पहले परिवार के मुखिया के बारे में जानकारी ले रही है। फिर सभी सदस्यों के नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और आय के स्रोत की जानकारी भी दर्ज कर रही है।
– उसके बाद टीम हर सदस्य की तबीयत के बारे में पूछ रही है। जैसे क्या किसी को सर्दी, खांसी, बुखार है और सांस लेने में तकलीफ की भी पड़ताल कर रही है।
– परिवार का कोई भी सदस्य एक माह में विदेश यात्रा से लौटा है तो उसका भी अलग से पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है।
ताकि छुप न पाएं संक्रमित
प्रशासन को आशंका है कि विदेश और गैर प्रांतों से आए लोग घर आये हैं वह होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। हर घर में जाकर जांच करने का उद्देश्य ही यही है कि कोई भी संक्रमित घर में छिपकर न रह पाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर का दरवाजा खटखटा रही है और परिवार के बारे में जानकारी हासिल कर अभिलेख में दर्ज कर रही है। जिले के घरों में सैनिटाइजेशन करने वाली टीम भी घर में रहने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रख रही है। शहर के बाद यह सर्वे का काम ग्रामीण इलाकों में भी किया जा रहा है।