छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में आए 2716 नए केस, 1 की मौत

दिल्ली। देश के राजधानी नई दिल्ली में लगातार कोरोना के ग्राफ तेजी से बढ़ते ही जा रहे है। वही पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2716 नए केस आए है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 3.64% हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6360 हो गई है। दिल्ली में 31 दिसंबर को 1796 नए मामले सामने आए थे। कल की तुलना में आज के मामलों में 51 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई है। जाहिर सी बात है कि दिल्ली में कोरोना के प्रसार की स्पीड ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में देखे तो यहां येलो अलर्ट जारी है।