छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Corona in Chhattisgarh: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 873 नए मरीज, 8 की हुई मौत

Corona in Chhattisgarh: रायपुर के 336 मरीजों के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में शुक्रवार को कुल 873 कोरोना के नए मरीज मिले । और इसी दौरान रायपुर में 5, कोरिया, अंबिकापुर और कोरबा में एक-एक सहित 8 कोरोना से पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है ।  वहीं मौतों के कुल आंकड़े की बात करें तो यह 181 तक पहुंच गया है । जिसमें 98 मरीज अकेले रायपुर के हैं ।

Corona in Chhattisgarh:  24 घंटे में 13993 सैंपलों की जांच

प्रदेश में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं । रायपुर में मरीजों की संख्या 6890 पहुंच गई है, जिसमें 2990 एक्टिव केस है। 29 मई को पहली मौत हुई थी, तब से अब तक 85 दिनों में 98 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 12993 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है।

अब स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को गंभीरता को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के सैंपल की जांच 24 घंटे के भीतर जांच करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी सख्ती पहली बार की गई है। कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि शुरुआती लक्षणों में जांच से लोगों को गंभीर होने से बचाया जा सकेगा।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button