देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsमध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
एमपी में ‘सार्थक’ एप से होगी कोरोना संक्रमित लोगों की मानिटरिंग

भोपाल: (Fourth Eye News) राज्य शासन द्वारा कोविद-19 के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए ‘सार्थक’ नामक मोबाइल एप विकसित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि क्योरेंटाइन किए गए सभी संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस एप पर रजिस्टर कर उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
कोरोना वाइरस के संकट को समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-सीएम शिवराज सिंह
मैप आईटी द्वारा विकसित इस एप में होम क्योरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आई.डी. बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी। प्रभावित व्यक्तियों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप से सुनिश्चित की जा सकेगी।