मुंबई : पीएनबी घोटाला देश के फाइनैंशल सेक्टर के सिस्टम में प्रॉब्लम की ओर इशारा नहीं: वर्ल्ड बैंक
मुंबई : वर्ल्ड बैंक के हिसाब से पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) में हुआ करीब13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला वास्तव में देश के वित्तीय क्षेत्र में किसी तरह की सिस्टम में समस्या की ओर इशारा नहीं करता है। वर्ल्ड बैंक का यह बयान मत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की राय के उलट है। आईएमएफ ने इस तरह की धोखाधडिय़ों से बचने के लिए बैंकों की संचालन व्यवस्था में के स्तर पर और अधिक बदलाव लाने की बात कही थी।
वर्ल्ड बैंक के भारत में डायरेक्टर जुनैद कमाल अहमद ने कहा, कोई भी घोटाला हमारे लिए रेग्युलेटरी सुपरविजन फंक्शन जांचने और बैंकिंग सिस्टम सही तरीक से काम कर रहा है कि नहीं यह जांचने के लिए महत्वपूर्ण होता है।यह हमें मौका देता है कि हम देख सकें कि हमारा बैंकिग सिस्टम जैसा इसे काम करना चाहिए ठीक वैसा ही काम कर रहा है या नहीं।मैं एक घोटाले को पूरे सिस्टम के फेल होने के संकेत के रूप में नहीं देखता।
गौरतलब है कि पीएनबी में घोटाला सामने आने के बाद से ही भारत में बैंकिग सिस्टम की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में भी यह बात सामने आई है कि अगर बैंकिंग सिस्टम में खामी नहीं होती और लापरवाही नहीं बरती गई होती तो इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं होता। वर्ल्ड बैंक के इंडिया डायरेक्टर मुंबई में लॉजिस्टिक्स उद्योग के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने स्वीकार किया कि भारत में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने के लिए बहुत से कदम उठाए गए हैं। उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में आधार की भूमिका की सराहना की।