रायपुर | राजधानी रायपुर में फिल्म दृश्यम जैसे हत्याकांड की वारदात सामने आई है। हत्यारों ने युवक की हत्या करके उसकी लाश को घर के आंगन में गाड़ दिया। और मृतक के मोबाइल को किसी दूसरी लोकेशन पर जाकर फेंका दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना 14-15 अप्रैल की बताई जा रही है।
जिस युवक हत्या की गई है, वो पेशे से कैब ड्राइवर था। ये कांड अभनपुर में 11 दिन पहले हुआ था। और खोला गांव से शव बरामद किया गया है। हत्यारों ने गाड़ी लूटकर बेचने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
मृतक के कुछ दिन से लापता होने के बाद घर वालों ने पुलिस से शिकायत की। छानबीन में पुलिस काे अभनपुर के युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।