
रायपुर। भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन स्वच्छ मूवमेंट – स्वच्छ रथ के थीम पर रायपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ,कर्मचारियों और सहयोगियों ने स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए डब्ल्यूआरएस रेलवे कॉलोनी रायपुर में अभियान चलाया गया। इसमें एक व्हीकल को स्वच्छता से संबंधित फ्लैक्स ,पोस्टर,बैनर के माध्यम से सुसज्जित कर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे कॉलोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही आवासीय परिसरों, कॉलोनियों को मस्वच्छ बनाए रखने की रहवासियों से अपील की गई ।