कोरोना वायरस: देश में संक्रमित मरीज 1100 पार, 27 मरीजों की मौत
नई दिल्ली, (Fourth Eye News) देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, पिछले 24 घंटे के भीतर 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 11 सौ को पार कर गया है । जिनमें विदेशी नागरिक और जान गंवाने वाले भी शामिल हैं. इस बीमारी से संक्रमित 99 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार को गुजरात और जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है और मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 1,123 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र में छह, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
महाराष्ट्र में अभी तक सबसे ज्यादा 203 लोग संक्रमित हुए हैं। रविवार को 22 नए मामले सामने आए। 34 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 20 नए केस के साथ केरल में संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है। नए मामलों में कन्नूर में आठ और कासरगोड में सात केस शामिल हैं। राज्य में अब तक 20 स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना का प्रसार
महाराष्ट्र -203,
केरल – 202
कर्नाटक -83
तेलंगाना – 67
गुजरात – 63
उत्तर प्रदेश – 81
राजस्थान – 56
दिल्ली – 72
पंजाब – 38
हरियाणा – 21
तमिलनाडु – 50
मध्य प्रदेश – 40
लद्दाख – 13
जम्मू-कश्मीर – 38
आंध्र प्रदेश – 19
बंगाल – 17
चंडीगढ़ – 8
बिहार -15
छत्तीसगढ़ – 7
अंडमान-निकोबार -9
उत्तराखंड – 7
हिमाचल प्रदेश – 3
गोवा -5
ओडिशा – 3
पुडुचेरी – 1
मणिपुर -1
मिजोरम -1