कोरोना वायरस: 3 मिनट के वीडियो कॉल में गई 37 सौ की नौकरी, कंपनी ने कहा ‘हमें आपकी जरूरत नहीं’

नईदिल्ली, उबर कंपनी ने एक तीन मिनट का वीडियो कॉल कर 37 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल कोरोना वायरस महामारी के अब साइड इफेक्ट भी सामने आते जा रहे हैं. इसकी वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन है. यही वजह है कि दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक बंद हो गई हैं हालात ऐसे हैं कि कंपनियों के ऊपर बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
कंपनियां भी अपने खर्चों में कटौती जैसे कदम उठाने को लेकर मजबूर है, यही वजह है कि वे कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. लिहाजा इसीलिए ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर खर्चों में कटौती के लिए अपनी कुल कर्मचारियों की संख्या में से 14 फ़ीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
इसके तहत कंपनी ने 37 सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सबसे खास बात यह है कि उन्हें निकालने के लिए कंपनी ने सिर्फ 3 मिनट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया. कंपनी ने जूम एप के जरिए वीडियो कॉल में इसकी सूचना उसके कर्मचारियों को दी.
कंपनी की तरफ से कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी उसके लिए एक चुनौती बनकर सामने आई है. इससे बचने के लिए कंपनी को अब उन कर्मचारियों की जरूरत नहीं है. कंपनी ने सिर्फ 3 मिनट के वीडियो कॉल में 37 सौ लोगों को नौकरी से निकाल दिया.
कंपनी के कर्मचारियों ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था. कॉल के जरिए नौकरी से निकालना अनुचित व्यवहार है. इसके अलावा उबर ने अपने बाइक स्कूटर कारोबार को भी बंद करने की योजना बनाई है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।