आज PM मोदी करेंगे सूरत मेट्रो का शिलान्यास, यह 3 कोच के साथ दौड़ेगी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में सूरत मेट्रो का भूमिपूजन शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना चरण-II का भी भूमि पूजन करेंगे।
बता दिया जाए कि, सूरत मेट्रो परियोजना को लेकर वर्ष 2012 में घोषणा की गई थी, जिसके आठ साल बाद सोमवार को मेट्रो लाइन-1 में कादरशाह की नाल से ड्रीम सिटी के बीच एलिवेटेड रूट और चौक बाजार से सूरत स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड रूट का भूमिपूजन होगा।
40 KM के रूट में 38 स्टेशन बनेंगे
परियोजना से जुड़े अधिकारियों की ओर से बताया गया कि, 12,020 करोड़ की 40 किमी रूट वाली मेट्रो परियोजना में सबसे पहले ड्रीम सिटी स्टेशन का काम शुरू होगा। कहा जा रहा है कि, वर्ष 2023 तक लाइन-1 का काम पूरा होगा। फिर 2024 से मेट्रो दौड़ाने की योजना है। पूरे 40 किलोमीटर लंबे रूट में कुल 38 स्टेशन बनेंगे।