कोरोना वायरस: देश के एक और राज्य में दस्तक, पंजाब में दो के टेस्ट पॉजिटिव

नईदिल्ली(Realtimes) भारत के एक और राज्य में कोरोनावायरस की दस्तक से दहशत का महौल है, दरअसल तबियत खराब होने की शिकायत के बाद पंजाब के अमृतसर में दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ये दोनों पीड़ित पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. दोनों युवक कुछ ही दिन पहले इटली से लौटे हैं.
बता दें कि चीन के बाद इटली ही कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली में सिर्फ शुक्रवार को ही कोरोनावायरस से 49 लोगों की मौत हुई थी.
जाब के अमृतसर में कोरोनावायरस के दो मरीज पाए गए हैं. इस तरह से दिल्ली, तेलंगाना के बाद भारत के एक और राज्य में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में हुए इस टेस्ट में दो युवक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
अमृतसर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा के मुताबिक ये दोनों लोग 3 तारीख को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए यहां आए थे. इन्हें एयरपोर्ट से सीधे अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक इटली से भारत पहुंचे थे.