खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
अबू धाबी में IPL 2026 मिनी ऑक्शन की गूंज, कोलकाता ने रचा इतिहास—ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके

अबू धाबी में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन ने पहले ही दिन रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है। आज कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है, लेकिन शुरुआती घंटों में ही दो बड़ी डील्स ने माहौल गर्म कर दिया।
तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में आक्रामक रुख अपनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। यह IPL में किसी विदेशी खिलाड़ी पर लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली है।
कोलकाता यहीं नहीं रुकी—श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। छह सेट पूरे होने तक कुल 12 खिलाड़ी बिक चुके हैं।
ऑक्शन में कोलकाता सबसे बड़े पर्स (64.30 करोड़ रुपये) के साथ उतरी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 43.40 करोड़ रुपये के पर्स के साथ दूसरे नंबर पर है।



