मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इस टीशर्ट पर नहीं चिपकेगा कोरोना वायरस, जानिये क्या है चांदी के कण वाले रसायनों से बनी इस टीशर्ट की खासियत ?

इंदौर : पीथमपुर की प्रतिभा सिन्टेक्स, जो चांदी के कण वाले रसायनों से कोटेड रेडिमेड कपड़े तैयार कर रही है। कोरोना काल में कपड़ों को लेकर सतर्क रहने वाले लोगों के लिए ऐसे टी शर्ट बनकर तैयार हो रही है, जिन पर न वायरस चिपकेगा, न ठहरेगा। इन टीशर्ट को बना रही है रासायनिक कोटेड होने से ये टीशर्ट एंटी माइक्रोबायोरियल होती हैं और इन पर बैक्टिरिया व वायरस असर नहीं करते।
कंपनी की प्रोसेस हाउस में फैब्रिक की प्रोसेसिंग और फिनिशिंग के दौरान यह सिल्वर आधारित एंटी माइक्रोबियल केमिकल लगाया जाता है, जिससे टीशर्ट कीटाणुरहित हो जाती है। ये टीशर्ट को करीब 30 बार धोने पर भी यह सुरक्षित बनी रहती है।