corona warrior: कटे हाथ की हथेली खुद ही लेकर अस्पताल पहुंचा था जांबाज पुलिस वाला, अब हुआ बैंड बाजे के साथ स्वागत

पंजाब, हाल ही में जिस पुलिस के एसआई पर हमला कर उसका हाथ काट दिया गया था, वो जांबाज एसआई (corona warrior) हरजीत सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया, इस जांबाज पुलिसकर्मी का भव्य स्वागत किया गया.
दरअसल पंजाब पुलिस के जांबाज एसआइ हरजीत सिंह का पटियाला पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों ने बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया । पटियाला में हरजीत सिंह की अगवानी करने खुद एसएसपी पहुंचे ।
आपको बता दें, कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी निभा रहे (corona warrior) हरजीत सिंह पर निहंगों ने हमला कर दिया था और उसकी हथेली काट दी थी । लेकिन इसके बावजूद भी हरजीत सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और निहंगों से लोहा लेते रहे ।
बाद वह खुद ही कटी हथेली अपने दूसरे हाथ में लेकर साथी के साथ पटियाला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां आठ घंटे चले लंबे आपरेशन के बाद उनकी हथेली को जोड़ दिया गया।
Corona warrior: जावेद को पकड़ने गए IPS अफसर हुए संक्रमित
कोरोना के खिलाफ लड़ रही पुलिस और चिकित्साकर्मियों (Corona warrior) के सामने कैसे लोग मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, इसका एक वाकया तब देखने को मिला, जब जावेद नाम का कोरोना पॉजिटिव अपराधी भाग गया और उसे पकड़ने गए आईपीएस भी संक्रमित पाए गए.
मामला जबलपुर का है. जहां आईपीएस (IPS) जो गढ़ा में सीएसपी हैं, वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, दरअसल सीएसपी रोहित काशवानी जबलपुर में रासुका के आरोपी कोरोना संक्रमित जावेद को लेने के लिए नरसिंहपुर गए थे । जिसे पकड़ लिया गया, इसके बाद उसे मौके से सीधे अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन इसके बाद क्वारंटीन में रह रहे IPS रोहित काशवानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं कई और पुलिसकर्मियों पर भी अब कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है. जो सीएसपी के साथ ड्यूटी कर रहे थे.
जाहिर है जहां एक तरफ कोरोना योद्धा (Corona warrior) इस भयानक वायरस से जूझ रहे हैं वहीं उनके सामने जावेद जैसे लोग मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, जिससे लगातार इन योद्धाओं (Corona warriors) के संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।