मध्यप्रदेश में कोरोना का तांडव जारी, 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा बल्कि कहा यह जा रहा है कि आने वाले वक्त में मध्यप्रदेश में सेंपलिंग का दायरा बढ़ेगा, जिसके बाद संक्रमित मरीज ज्यादा सामने आ सकते हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3630 हो चुकी है। भोपाल में सोमवार को 15 नए केस मिले। इसके साथ ही जीएमसी के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । अब तक इंदौर में 1936, भोपाल में 796 और उज्जैन में 23 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं ।
मतलब साफ है कि फिलहाल मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने वाला नहीं हैं. जबकि सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि अगले कुछ दिन में सैम्पलिंग बढ़ेगी, इससे इंदौर और भोपाल में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है ।
वहीं प्रदेश के रेड जोन में शामिल भोपाल, इंदौर, उज्जैन में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लिहाजा यहां लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जा सकता है, इससे पहले इंदौर और भोपाल के कलेक्टर भी लॉकडाउन न हटाने की बात कह चुके हैं.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत प्राइम सपोर्ट स्कीम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन किया गया है। राज्य शासन द्वारा आज समिति गठन का आदेश जारी किया गया। राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति, प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन, प्रगति तथा दैनिक क्रियान्वयन में आने वाले गतिरोध की समीक्षा करेगी। समिति योजना के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक निर्णय भी लेगी।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।