coronavirus India Update: स्वतंत्रता दिवस पर 25 लाख से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित
coronavirus India Update: देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बेकाबू हो रहा है. ऐसे में हर किसी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है. दुनिया में तीसरे नंबर पर मौजूद भारत की हर दिन मुश्किलें बढ़ रही हैं. तीसरे स्थान पर है। भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर बहुत जल्द आ जायेगा।
बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। आज भी भारत में बीते 24 में कोरोना वायरस के 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 996 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 65,002 मामले सामने आये हैं और 996 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 25,26,193 हो गई है। जिसमें 6,68,220 एक्टिव केस हैं। जबकि, 18,08,937 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि, कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है।