छत्तीसगढ़
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड में नाली निर्माण के लिए पार्षद ने किया भूमिपूजन

रायपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के अंतर्गत राम नगर फेस वन ओवर ब्रिज के पास नाली भूमि पूजन किया गया 10 सालों से इस क्षेत्र में बारिश के समय पानी का हमेशा भरा रहता था पर आने-जाने में श्रीराम नगर वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था श्रीराम नगर फेस वन की मांग को ध्यान में रखकर पार्षद रोहित साहू द्वारा स्वीकृति कराया गया और निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया जिससे मुख्य रूप से वहां के सभी वरिष्ठ जन माननीय एम.आर. देव, राकेश वैष्णव अनिल गडकरी कमलेश सोनी, भरत कोटेजा, नरेश बिसेन, पवन शर्मा गिरीश, दिनेश राठौर, एजाज नकवी, जगदीश साहू, गांगुली, वैष्णव, शिंदे आशुतोष शर्मा, संजीव शर्मा, राजू महाराज, दलविंदर लवली बेदी दिनेश साहू एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।