छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अवैध शराब के खिलाफ शिकंजा: मुंगेली में बड़ी कार्रवाई, 2250 किलो महुआ लाहन जब्त

मुंगेली जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। आबकारी विभाग की टीम ने लोरमी विकासखंड के ग्राम शिकारीडेरा में दबिश देकर 07 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय के नेतृत्व में की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी।
👉 यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और सामाजिक नुकसान से भी बचाने का प्रयास है।