छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जशपुर में गौ तस्करों पर शिकंजा, पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप

जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना आस्ता क्षेत्र के ग्राम खोंगा में ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस के त्वरित सहयोग से चार गौ वंशों को सुरक्षित बचा लिया गया। जंगल के रास्ते पैदल हांककर गौ वंशों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश लगातार जारी है। फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है। मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।




