छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुंगेली में अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई, 7 लीटर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त पथरिया की टीम ने ग्राम कुकुसदा में दबिश देकर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान आरोपी रवि साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार जिले में अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।




