अंबिकापुर : पत्थर से सिर को कुचलकर बेरहमी से हत्या, इलाक़े मे दहशत

अम्बिकापुर : जिले के बरगीडीह गांव के पास खाराकोना गांव मे एक 45 वर्षीय अधेड की हत्या से इलाके मे दहशत का माहौल हैं लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के कुदर निवासी मृतक का शव आज सुबह लोगों ने सडक किनारे पडे देखा और लुण्ड्रा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा और पोस्ट मार्टम की तैयारी शुरू कर दी हैं।
दरअसल जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के कुदर गांव निवासी 45 वर्षीय मृतक रमेश कोरवा अपने बेटे धनेश्वर और पड़ोसी ननकू के साथ 4 किलोमीटर दूर घटना स्थल वाले गांव में, सुरेन्द्र के खेत मे गन्ना लगाने आया था जिसके बाद शाम को खेत के मालिक ने तीनों को 600 रूपए मजदूरी दी। जानकारी के मुताबिक मजदूरी मिलने के बाद तीनों ने एक साथ शराब का सेवन किया और शराब पीने के बाद तीनों चार किलोमीटर दूर अपने गांव कुदर के लिए निकले, जहां पहुंचने से पहले पिता पुत्र मे आपसी विवाद हुआ इस दौरान पड़ोसी ननकू ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी तो वो वहां से चला गया और फि र शराब के नशे मे धुत्त पुत्र ने पिता के सिर को पत्थल से कुचलकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह गांव के लोगों ने सडक किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके साथ काम, करने आए पुत्र और पड़ोसी से पूछताछ की।