घर से बाहर निकलते ही बढ़ जाता है साइबर खतरा! जानिए क्यों स्मार्टफोन का Wi-Fi तुरंत बंद कर देना चाहिए

हममें से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का वाई-फाई हमेशा ऑन रखकर चलते हैं— आदत, सुविधा या फिर यह सोचकर कि इससे कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन सच यह है कि घर से बाहर निकलने के बाद आपका फोन यही ‘सुविधा’ सबसे बड़ा खतरा बन जाती है।
स्मार्टफोन लगातार आस-पास मौजूद वाई-फाई नेटवर्क स्कैन करता रहता है, और यही प्रक्रिया आपकी प्राइवेसी व डेटा को जोखिम में डाल सकती है। रोजमर्रा की जिंदगी जहां अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है, वहां छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी साइबर समस्या बन सकती है।
आइए समझते हैं कि घर से बाहर वाई-फाई ऑन रखने से कौन-कौन से खतरे पैदा होते हैं—
- अनसेक्योर नेटवर्क से गलती से कनेक्शन का खतरा
जब वाई-फाई ऑन रहता है, फोन अपने-आप किसी ओपन या पहले इस्तेमाल किए गए नेटवर्क को पकड़ लेता है। एयरपोर्ट, कैफे या रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक स्थानों पर ऐसे नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते।
इससे पासवर्ड, बैंकिंग डेटा और मैसेज तक चोरी होने की आशंका रहती है।
- साइबर अपराधियों के फर्जी हॉटस्पॉट का शिकार
हैकर्स असली नाम जैसे दिखने वाले नकली Wi-Fi नेटवर्क बनाते हैं— जैसे Free Airport Wi-Fi या Hotel Lobby Wi-Fi।
कई बार फोन उनसे बिना पूछे कनेक्ट भी हो जाता है और आपके डेटा की निगरानी शुरू हो जाती है।
- लोकेशन ट्रैकिंग और डिजिटल फुटप्रिंट बढ़ता है
बड़े मॉल, एयरपोर्ट, स्टेशन और एड कंपनियां आपके डिवाइस के वाई-फाई सिग्नल से आपकी मूवमेंट ट्रैक कर सकती हैं—even अगर आपने नेटवर्क से कनेक्ट नहीं किया।
वाई-फाई ऑन रहते ही आपका फोन एक यूनिक पहचान भेजता है, जिससे आपकी लोकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
- बैटरी ड्रेन और फोन की धीमी परफॉर्मेंस
लगातार नेटवर्क स्कैनिंग की वजह से बैटरी तेजी से खत्म होती है।
वाई-फाई ऑफ करने से फोन हल्का चलता है, बैकग्राउंड स्कैनिंग कम होती है और परफॉर्मेंस बेहतर रहती है।
घर से बाहर कदम रखते ही यदि आप वाई-फाई बंद कर दें तो न सिर्फ साइबर हमलों से बचते हैं, बल्कि बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है। छोटी सलाह, लेकिन बहुत बड़े फायदे!



