
दंतेवाड़ा, गीदम थाना अंर्तगत जावांगा के पास बालाजी ईटा भट्टी के सामने मेन रोड से लूटपाट करने वाले 02 आरोपियों ने खरीदारी कर घर वापस लौट रहे भाई-बहन से लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों कार्तिक दास और आउल काली को आज गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका अपने भाई लखन के साथ स्कूटी बनवाने गीदम आई थी। जहां उसने एटीएम से 03 हजार रूपये निकाला और पहले वह घर से 01 हजार रूपये लेकर निकली थी। गीदम से उसने 04 सौ रूपये का कपड़ा खरीदा और जावांगा अपने भाई के साथ स्कूटी पर रवाना हुई।
बालाजी ईटा भट्टी के सामने मेन रोड गीदम में दो अज्ञात लुटेरों ने मोटर साइकिल ने पीछे से आकर हाथ में पकड़े पॉलिथीन को लूट कर वापस गीदम की ओर भाग निकले, जिसमें कपड़े और पैसे रखे हुए थे। लूट के शिकार भाई-बहन ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों लूट के आरोपियों कार्तिक दास और आउल काली को गिरफ्तार कर लूटे गए सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।