दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में एक सहायक आरक्षक रैनू भास्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ये खबर भी पढ़ें – दंतेवाड़ा : नक्सल गढ़ में पहली बार होने वाला था मतदान
पुलिस सूत्रों के अनुसार अरनपुर थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम ककाड़ी के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया। धमाके में जिला बल का सहायक आरक्षक रैनू भास्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। रैनू को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है।