हिंदी फिल्मों के डॉयलॉग के दीवाने डेविड वॉर्नर, अब पिच पर भी नया काम करने को तैयार
ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पर भारतीय हिंदी फिल्मों का जमकर खुमार चढ़ा हुआ है । वे हमारे देश की फिल्मों के डायलॉग को कॉपी कर एक से बढ़कर एक रील्स बनाते हैं । फिलहाल IPL के दौरान वॉर्नर की पत्नी और उनकी बेटियां दिल्ली कैपिटल्स के खेमे के साथ ही मौजूद हैं। ऐसे में वॉर्नर हर जीत के बाद अपने परिवार के साथ अतरंगी वीडियो बनाते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही वीडियो उन्होने तब बनाया जब उन्होने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी । इसके बाद वे उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म का फेमस डायलॉग हाउ इज द जोश दोहराते हुए भी देखे गए थे। डेविड वॉर्नर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। इसके अलावा वॉर्नर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनका हर अंदाज फैंस के दिल में उतर जाता है। पुष्पा से लेकर रॉकी भाई तक, वॉर्नर ने हर किरदार को बखूबी निभाया है। रील्स में अलग-अलग तरह के डायलॉग कॉपी करने वाले डेविड वॉर्नर ने अब अपने खेल में भी बदलाव करने का फैसला किया है । वॉर्नर बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। लेग स्पिनर वॉर्नर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में नजर आता है, कि वॉर्नर पूरी गंभीरता के साथ बॉलिंग के मूड में हैं। उनकी पहली गेंद बल्लेबाज के थाई पैड पर लगती है, जिस पर वॉर्नर इशारा करते हुए कहते हैं, कि यह लेग स्पिन हुई थी। बल्लेबाज कोई प्रतिक्रिया नहीं देता और दूसरी गेंद पर वॉर्नर के सर के ऊपर से करारा प्रहार करता है । परिणाम यह होता है कि कैच पकड़ लिया जाता है। इसके बाद तालियां पीटते हुए वॉर्नर आउट का इशारा करते हैं। तीसरी गेंद पर बल्लेबाज कोई रिस्क नहीं लेता और यॉर्कर लेंथ की उस गेंद को डिफेंड करता है। यानी अब आपको भारतीय फिल्मों की रील्स बनाने वाले, डेविड वॉर्नर पिच पर भी एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं ।