गरियाबंद
जतमई जंगल में पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश

गरियाबंद। जतमई जंगल में लाश मिली है। लाश सड़ी गली अवस्था में है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की घटना सप्ताहभर पुरानी हो सकती है।
फिलहाल मौके पर छूरा पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है, दोनो की पहचान नजदीकी गांव करकरा निवासी के रूप में हुई है। दोनो ही सप्ताहभर से थे घर से लापता।