मध्यप्रदेशभोपाल
विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव पर फैसला, 27 दिसंबर की सर्वदलीय बैठक में होगा
भोपाल : अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा या नहीं यह स्थिति विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संचालन के लिए प्रोटेम स्पीकर द्वारा 27 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में साफ होगी। वहीं विधायकों की संख्या के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी का ही होगा ।
हालांकि विधानसभा सचिवालय सत्र के दौरान 29 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर चुका है।29 नवंबर को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच हुई बैठक में इसके लिए प्रारंभिक तौर पर चर्चा हुई थी।