छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण, कुत्तों के हमले से ग्रामीणों ने बचाई जान

पेंड्रा। जिले के दुबटिया गांव में शुक्रवार को जंगल से भटककर हिरण गांव में पहुंच गया। कुत्तों नें हिरण को देखते ही उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। घायल हिरण का वन विभाग की टीम नें प्राथमिक उपचार किया। बता दें की पानी की तलाश में वन्य जीव जंगल के पास के गावों में आ जाते हैँ।