ट्रंप की नजदीकी के बावजूद पाकिस्तान को अमेरिकी रिपोर्ट में कड़ी फटकार, भारत का भी जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत से नाराज और पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिख रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि पाकिस्तान के साथ सैन्य और राजनीतिक स्तर पर मुलाकातें तेज हुई हैं। पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर हाल ही में दो बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं।
लेकिन इसी बीच अमेरिका की वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार (12 अगस्त) को जारी इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को मानवाधिकार हनन के मामलों में ढीले रवैये के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया
अमेरिका की रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार शायद ही कभी मानवाधिकार उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। वहीं भारत को लेकर रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि यहां भी उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ न्यूनतम और सीमित कदम उठाए गए हैं।
रिपोर्ट का आकार इस बार छोटा रखा गया है, और सहयोगी देशों पर आलोचना भी नरम की गई है। इसके बावजूद पाकिस्तान के लिए यह टिप्पणी बेहद असहज करने वाली मानी जा रही है।
भारत-अमेरिका रिश्तों में तल्खी
ट्रंप और भारत के बीच तनाव का एक कारण रूस से तेल खरीद भी है। ट्रंप ने कहा था कि भारत अच्छा साझेदार नहीं है और इसी वजह से उन्होंने पहले लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया।
अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में गर्माहट
दूसरी ओर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध बेहतर होते दिख रहे हैं। “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक मुलाकातों की आवृत्ति बढ़ी है। आसिम मुनीर का दो बार अमेरिका दौरा इसका बड़ा संकेत है।
राजनीतिक असर
विशेषज्ञों का मानना है कि यह रिपोर्ट पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर तब जब वह ट्रंप प्रशासन से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वहीं भारत के लिए यह टिप्पणी एक संकेत है कि अमेरिका मानवाधिकार मुद्दों पर निगरानी रख रहा है।