आदर्श विद्यालय स्कूल द्वारा के छात्र-छात्राओं को अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित कीया जा रहा है सभी क्लास के छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और पालक गणों और बच्चों को पूरी फीस जमा करने का बार-बार दबाव बनाया जा रहा है जब की कोविड 19 के चले माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर द्वारा केवल वास्तविक ट्यूशन फीस लेने के लिए ही कहा गया है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लगे लौकडाऊन में पालकगण आर्थिक रुप से पूरी तरह टूट चुके हैं उनके काम धंधे रोजगार बंद हो गए ।
स्कूल प्रशासन पालक गणों की किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है स्कूल लाइब्रेरी फीस ट्यूशन फीस परीक्षा फीस खेलकूद एवं अन्य मदों की भी फीस को मिलाकर अभिभावकों से पूरी स्कूल फीस जमा करने यह बार-बार दबाव बना रहे जिससे छात्र-छात्राएं और पालक मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं स्कूल द्वारा कुछ ही बच्चों को ऑनलाइन क्लास और परीक्षा के लिंक भेज रहे हैं जिन्होंने एक/दो माह की फीस जमा कर दी है एवं जिन बच्चों के अभिभावक आर्थिक तंगी होने के कारण अपने बच्चों की फीस जमा नहीं की है उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है तथा जिन बच्चों को लिंक भेजा गया है