
बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे पर हैं आज उनके दौरे का दूसरा दिन है । आज प्रवास के दौरान वे करीब साढ़े 600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सीएम भूपेश बघेल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों सहित 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण एवं 414.79 करोड़ की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही कृषि व जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहेंगे।