रायपुर : आदर्श नगर ओम शांति स्कूल के पास बीती रात हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर है। वहीं चाकूबाजी करने वाले आरोपी युवक भाग निकले हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पंडरी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कैलाश कुमार भारती पिता जोहन भारती 17 वर्ष सतनामी मोहल्ला मोवा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने बुआ के लडक़ा राहुल भारती के साथ घूमने निकला था, तभी आदर्श नगर ओम शांति स्कूल के पास आरोपी पप्पु साहू उर्फ अब्दुल्ला तथा नकली उर्फ प्रमोद महानंद ने दोनों का रास्ता रोक लिया। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते आरोपियों ने चाकू निकालकर प्रार्थी कैलाश भारती पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इस पर राहुल भारती और एक अन्य युवक छविलाल मांडले ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
बुरी तरह से जख्मी युवकों को मौके पर तडफ़ता देख आरोपी वहां से भाग निकले। चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। जहां छविलाल के पेट में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कैलाश भारती का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, उसी से आरोपी अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू भी प्रेम करता है। जिसको लेकर पूर्व में भी दोनों के बीच कई बार तनातमनी हो चुकी है। आज भी दोनों आरोपी प्रगति नगर से आदर्श नगर मोवा इसी बात पर विवाद करने पहुंचे थे और दोनों को एक दुकान पर खड़ा देखकर आपस में बहस करने लगे। जिसका बीचबचाव करने आए छविलाल मांडले आया और सबसे पहले उसको पेट में चाकू मारा गया। भारतीय बंधुओं को हाथ और जांघ में चाकू लगा है। फिलहाल पंडरी थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम के साथ छापेमारी कार्यवाही शुरू कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।