अयोध्या धाम दर्शन यात्रा पर रवाना हुए जांजगीर-चांपा जिले के श्रद्धालु, शासन दे रहा निःशुल्क यात्रा व सुविधा

रायपुर। राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में रामलला और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराने के लिए संचालित रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत आज जांजगीर-चांपा जिले से श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ।
इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा, दर्शन, आवास, भोजन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। आज खोखरा से जिले के कुल 187 श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए। यह बस श्रद्धालुओं को बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक ले जाएगी, जहाँ से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
रवानगी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला रेखा देवा गढ़ेवाल, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, जिला पंचायत सदस्य आशा साव, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन यादव, पार्षदगण और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दीं और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने रामलला दर्शन योजना की सराहना करते हुए यात्रियों को तिलक लगाकर और फूलमाला पहनाकर विदाई दी। इस मौके पर उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




