तारिक रहमान की वापसी से पहले ढाका एयरपोर्ट अलर्ट मोड में, 24 घंटे विजिटर्स की एंट्री बंद

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असाधारण सख्ती बरती जा रही है। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक गैर-यात्रियों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है। इस दौरान केवल वैध टिकट और पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।
यह फैसला एयरपोर्ट पर अनुशासन, संचालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। इसी बीच ढाका स्थित जर्मन दूतावास ने 24 और 25 दिसंबर को बंद रहने की घोषणा की है, जबकि अमेरिकी दूतावास ने 25 दिसंबर के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना अत्यावश्यक कारण ढाका एयरपोर्ट और आसपास की सड़कों की यात्रा से बचें। यदि यात्रा जरूरी हो, तो अतिरिक्त सतर्कता बरतें और अपने पास फ्लाइट टिकट व पासपोर्ट अनिवार्य रूप से रखें।
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता कौसर महमूद ने इन प्रतिबंधों की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कदम ऑपरेशनल और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि इससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह सख्ती BNP के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान की लंदन से ढाका वापसी को लेकर की गई है। उनकी फ्लाइट के मद्देनजर एयरपोर्ट पर वीआईपी और सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की गई है। तारिक रहमान के स्वागत के लिए आने वाले BNP कार्यकर्ताओं को विशेष अनुमति दी जाएगी, जबकि आम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, तारिक रहमान और उनका परिवार बुधवार शाम लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट BG202 से ढाका के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट के लिए पहले से तय दो केबिन क्रू को भी बदला गया है। लैंडिंग के बाद कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियां कड़ा सुरक्षा घेरा बनाए रखेंगी।




