मेरे स्टाफ और सब लोग के सामने हुई मेरी लाइव बेइज्जती -भारती सिंह
I was insulted live in front of my staff and everyone - Bharti Singh

कॉमेडियन भारती सिंह को कॉमेडी की दुनिया में ‘लाफ्टर क्वीन’ कहा जाता है. उनकी कॉमेडी के आगे अच्छे अच्छे फेल हैं. अपनी कॉमेडी में वे कई कई लोगों की बेज्जती भी करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुईं. मुंबई से फ्लाइट लेते समय एयरपोर्ट पर उनकी रियल में बेइज्जती हो गई|
दरअसल, भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया. भारती ने व्लॉग में कहा कि उनका दिल्ली में एक दिन का इवेंट है और वह अपने बेटे को भी साथ लेकर जा रही हैं. पहले उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट का गेट बदल गया है और वह 5-7 मिनट तक एयरपोर्ट पर इधर-उधर गाड़ी से भटक रही थीं. भारती ने एयरपोर्ट वालों से ये भी रिक्वेस्ट की कि, एयरपोर्ट की गाड़ी थोड़ी बड़ी कर दी जाए, क्योंकि एक पूरी फैमिली उसमें सही से फिट नहीं हो पाती है|
भारती सिंह ने बताया कि वह टाइम से पहले ही लाइन में लग गई थीं. वह वहां 20 मिनट पहले पहुंच गई थीं और अपने सभी स्टाफ के साथ गलत फ्लाइट में बैठने जा रही थीं. मेरे स्टाफ और सब लोग के सामने मेरी लाइव बेइज्जती हुई है. जब वह फ्लाइट वाले ने कहा, मैम किधर, अभी टाइम नहीं हुआ. तो मेरा सारा स्टाइल वहीं का धरा का धरा रह गया।
वैसे हमें लगता है अपनी बेज्जती को भी अपनी कॉमेडी का जरिया बनाना ही भारती की सबसे बड़ी ताकत है ।