
महासमुंद : पिकअप में कटहल के नीचे 3 क्विंटल गांजा छिपाकर ले जा रहे दो लोगों को सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच 53 पर पकड़ लिया। आरोपियों में ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट ओडिशा निवासी शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी (30) व चालक जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश निवासी दिनेश जायसवाल उर्फ फोटो पिता दिलभरन जायसवाल को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब्त गांजे की कीमत 15 लाख रुपए आंक रही है।
ये खबर भी पढें – महासमुंद : चोरी का लैपटाप बेचने तलाश रहा था ग्राहक, गिरफ्तार
सिंघोड़ा पुलिस वाहन चेकिंग से जुटी थी। इस दौरान बरगढ़ ओडिशा की ओर से आ रही एक पिकअप एमपी 19 जीए 1722 की स्थिति थोड़ी संदिग्ध लगी तो रोककर तलाशी लेने पर पीछे की तरफ कटहल के नीचे 60 पैकेट में गांजा छिपाकर रखा गया था। इसका वजन 3 क्विंटल एक किलो 100 ग्राम निकला।