धमतरी : भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उत्थान, दहेज प्रतिषेध के क्षेत्र, महिलाओं के विरूद्ध घरेलू हिंसा, महिलाओं के अवैध प्रवास तथा महिलाओं को विधिक सहायता इत्यादि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला अथवा उनके समूह/शैक्षणिक संस्थान, गैर सरकार संगठन से नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 19 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, एस.पी. ऑफिस के पीछे धमतरी में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अमित शाह ने पत्थलगांव खरसिया और धमतरी की जनसभाओं को किया संबोधित
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु नामांकन आवेदन प्राप्ति दिनांक तक 25 वर्ष पूरा होना अनिवार्य है। साथ ही पुरस्कार के लिए विगत पांच सालों का कार्य अनुभव भी होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी और आवेदन संबंधी दिशा-निर्देश के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी से सम्पर्क किया जा सकता है।