धमतरी : जब भी विकास की बात होती है। तो छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा छेत्र प्रथम स्थान पर दिखाया जाता है। पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर का छेत्र है। लेकिन क्षेत्र में देखने गए तो और ही बात हैं। कुरूद विधानसभा के गांव करेली में ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार कर रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार अपने मनमानी कर रहे हैं। बोर्ड के माध्यम से ही कार्य की पारदर्शिता लाया जाता है।
लेकिन यहां बोर्ड का कही पता ही नहीं है।जी हां बोर्ड के माध्यम से ही निर्माण में कितने का राशि आबंटन हुआ है। और कार्य का माप दंड कितना है। इसका पता चलता है। जहाँ पर 350 मीटर के लिए 35 लाख रुपये आये है।
ये खबरी भी पढ़ें – धमतरी : स्कूली छात्राओं ने जवानों के लिए भेजी रक्षा सूत्र
ठेकेदार के द्वरा किस प्रकार से गुणवत्ता हींन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा। ।रेत गिट्टी के मानक में सीमेंट की कमी किया जा रहा है।और न ही नीचे कांक्रीट के पहले जमीन को बराबर किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी कार्य का किसी भी प्रकार से मुयायना नही किया।
https://www.youtube.com/watch?v=WKgvxvpOW9k