धमतरी : सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

धमतरी : जिले केबिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचना के पास हुए सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूमरतराई निवासी अशोक चतुर्वेदी 35 वर्ष और सारखी निवासी मोहनलाल बंजारे 30 बर्ष अपनी बाइक से मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सारखी से कचना की ओर आ रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन 19 तक आमंत्रित
इसी दौरान गांव से 1 किलोमीटर पहले वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने बताया कि दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।