धमतरी : पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर पर कुरूद भाजपा कार्यालय में मधुमखियों ने हमला कर दिया। मंत्री चंद्राकर का मधुमखियों के आधा दर्जन से ज्यादा डंक लगे है।जानकारी के अनुसार पंचायत मंत्री बीती शाम कुरूद भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने गये हुये थे। इसी दौरान पार्टी कार्यालय के तीसरी मंजिल पर बने मधुमखियों के छत्ते से मधुमखियां बाहर आ गई और मंत्री सहित बैठक में शामिल होने पहुंचे दर्जनभर से ज्यादा भाजपाईयों को डंक मार दिया।
मधुमखियों के हमले से मंत्री सहित 15 से ज्यादा भाजपाई घायल हुये है। बताया जाता है कि पार्टी कार्यालय में जलाये गये अगरबत्ती के धुएं से भडक़ कर मधुमखियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद मंत्री सहित सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी की हालत सामान्य है |
ये भी खबरें – रायपुर : राजधानी को 200 सीटर के आवासीय कॉलेज की शीघ्र मिलेगी सौगात : मूणत
https://www.youtube.com/watch?v=nD1SwTvoxJE&t=9s