The Kerala Story का धीरेंद्र शास्त्री ने खुलकर किया समर्थन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अपनी कमाई के साथ-साथ कहानी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी को लेकर कई दिनों से देश में बहस चल रही हैं। कोई फिल्म को प्रोपोगेंडा बता रहा है, तो कई फिल्म की कहानी को एकदम सच्ची बता रहा है। अब इसी बीच फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इसको लेकर बयान दिया है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं। कई मुद्दे पर woh अपनी राय रखते रहते हैं। इसी बीच पंडित ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर एक बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहा कि ‘फिल्म में जो दिखाया गया है, वो सब सच है। इसमें हिंदुओं को जगाने वाली बात है। जो हुआ है वही फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म को समझ लेना चाहिए और हिंदुओं को जाग जाना चाहिए।’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं। ab इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश में सागर जिले के जैसीनगर में एक कथा के दौरान ये बयान दिया है फिल्म द केरल स्टोरी में लव जिहाद और आतंकवाद को मुद्दे को दिखाया गया है। अदा शर्मा की इस फिल्म में केरल की कुछ लड़कियों की कहानी बताई गई है, जिन्होंने पहले इस्लाम धर्म कबूल किया और फिर इसके बाद उन्हें ISIS में भर्ती करवाया गया।