बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का राज कायम, 43 दिन बाद भी कमाई की रफ्तार दोगुनी

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के कई हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। घरेलू कमाई के साथ-साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रदर्शन भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती दिनों में औसत शुरुआत और गल्फ देशों में बैन जैसी चुनौतियों के बावजूद फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया।
पहले ही तीन दिनों में फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ ली थी, जो 43वें दिन तक भी थमी नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ अब 1300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और वर्ल्डवाइड कमाई 1311.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 284.09 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
भारत में भी ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार है। अब तक फिल्म की नेट कमाई 869.80 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 1026.92 करोड़ रुपये हो चुका है। 43वें दिन भी फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
इस बीच, उसी दौरान रिलीज हुई अन्य फिल्मों का प्रदर्शन फीका रहा। हिंदी में ‘द राजा साब’ सिर्फ 33 लाख रुपये का ही बिजनेस कर सकी। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ को कड़ी चुनौती देने वाली अगली फिल्म सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ मानी जा रही है, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


