‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक धमाका: रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़ा 1200 करोड़ का रिकॉर्ड

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज 5 जनवरी को फिल्म के ताजा आंकड़े सामने आए हैं, जिसके अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1207 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ ने यश की फिल्म ‘KGF: Chapter 2’ के लाइफटाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अकेले 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
इस फिल्म की सफलता का आलम यह है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। हाल ही में एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो वायरल हुआ है, जहां लोग फिल्म के सुपरहिट गाने ‘शरारत’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की इस जासूसी थ्रिलर ने अक्षय खन्ना के करियर को भी नई ऊंचाइयां दी हैं। रणवीर सिंह की इस फिल्म की लहर इतनी तेज है कि नए साल पर रिलीज हुई अन्य फिल्में जैसे ‘इक्कीस’ और ‘तू मेरी मैं तेरा’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं। रणवीर ने इस सफलता का श्रेय अपने दर्शकों के प्यार को दिया है।



