बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, 1000 करोड़ क्लब में एंट्री पर करण जौहर भी हुए कायल

रणवीर सिंह की स्टाइलिश स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की गूंज सिर्फ दर्शकों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर्स भी इसकी खुलकर तारीफ कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है।
रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी ‘धुरंधर’ को 2025 की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में गिना जा रहा है। दमदार कहानी, जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक और तकनीकी मजबूती ने इसे खास बना दिया है।
अनुपमा चोपड़ा की किताब ‘डाइनिंग विद स्टार्स’ के लॉन्च के दौरान करण जौहर ने फिल्म को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ देखकर उन्हें एक फिल्ममेकर के तौर पर अपनी सीमाओं का एहसास हुआ। करण के मुताबिक फिल्म का स्टोरीटेलिंग स्टाइल, बैकग्राउंड म्यूजिक का सटीक इस्तेमाल और डायरेक्टर की सहजता इसे बेहद यूनिक बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म बिना किसी दिखावे के, बेहद स्मूद तरीके से आगे बढ़ती है, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया।
करण जौहर का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की सुनामी जारी है। वहीं दूसरी ओर, उनके ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ टिकट खिड़की पर संघर्ष करती नजर आ रही है। पांच दिनों में जहां यह फिल्म सिर्फ 23 करोड़ रुपये कमा पाई, वहीं ‘धुरंधर’ ने अपने 24वें दिन ही 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया।



