आजकल हिंदी लिटरेचर क्यों पढ़ रही हैं यामी गौतम?
ऐक्ट्रेस यामी गौतम श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में वकील का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार के लिए वह हिंदी लिटरेचर की सहायता ले रही हैं। यामी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, पर्दे पर मेरा किरदार ज्यादा नहीं है लेकिन वास्तव में इसने मेरी तैयारियों को ज्यादा रोमांचकारी बना दिया है। मैं अपनी बोली और भाषा पर काम कर रही हूं। इसके लिए हिंदी लिचरेचर से बेहतर जरिया और क्या हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘मैं श्री नारायण सिंह और अन्य कलाकारों के साथ अपनी तैयारियों की भी योजना बना रही हूं क्योंकि सभी के साथ मिलकर काम करने पर ही बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं।’ अपने किरदार को बेहतर समझने के लिए यामी छोटे कस्बों के वकीलों से भी मिल रही हैं। यामी जब भी किसी किरदार को निभाती हैं, तो उनकी कोशिश होती है कि वह उसे पूरी मेहनत के साथ करें, जिससे ऑडियंस को उसमें कुछ खास नजर आए।
दरअसल, बत्ती गुल मीटर चालू एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसमें बिजली बचाने का संदेश दिया गया है। इस कॉमिडी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। फिल्म में यामी के अलावा शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।